STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Romance

4  

AVINASH KUMAR

Romance

तेरा तिरछी नजरो से निहारना

तेरा तिरछी नजरो से निहारना

1 min
604

तेरा तिरछी नजरो से निहारना मुझे याद है,

तेरा प्यार का परचम फहराना मुझे याद है,


लाल-फाम से ओठो को शरमाते चबाना तेरा,

चुपचाप मेरे गालो पे बोसा लेना मुझे याद है,


पी के तेरी नयनो के जाम बेकाबू थे हम तो,

मेरे साथ साथ तेरा भी लहराना मुझे याद है,


इक ही पुकार पे तेरा यूँ छत पे दौड़े आना,

गूफ्तगू करना, हंसना हँसाना मुझे याद है,


आज तुम कहाँ,मैं कहाँ,सिर्फ यादें रह गईं

अरसा हुआ पर वो गुजरा ज़माना मुझे याद है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance