STORYMIRROR

Akanksha Kumari

Romance Others

3  

Akanksha Kumari

Romance Others

आँखों के रास्ते कोई दिल में आता है

आँखों के रास्ते कोई दिल में आता है

1 min
233

आंखों के दरवाजे पर दस्तक देकर कोई दिल में आ जाता है, 

इस दिल के आसमान पर बादल सा छा जाता है।। 

कभी एक रोशनी की झलक के लिए तरसाता है, 

और कभी झूम झूम कर बरस जाता है।।1।। 


इस बंजर धरती पर खुशियों के फूल खिलाता है, 

कोई इन आंखों के दरवाजे पर दस्तक देकर

कोई दिल में आ जाता है।। 

कभी तन्हाई में हवा बनकर बालों को सहलाता है, 

अपनो की कमी को पूरी तरह भुला जाता है। । 2।। 


कभी जो किरणों से जलने की नौबत आती है, 

बन कर छतरी सा वो दिल पर छा जाते है।। 

एक आंच ना आने देते है इस दिल पर, 

हमें खुशी देकर छा जाते हैं दिल पर।। 3।। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance