खता
खता
1 min
173
दिल दुखा के ख़ुशी नहीं मिलती,
आंसू ला के आपकी आँखों में ख़ुशी नहीं मिलती,
माफ़ी मांगती हूँ अपनी खता की आपसे,
माफ़ करना ये उम्मीद रखती हूँ आपसे।। 1 ।।
एक आप ही हो सहारा हमारे दर्द का,
यूँ न छोड़ दो साथ हमारा बीच राह में,
हुई है खता हमसे मानते हैं हम,
आप दे दोगे माफ़ी ये जानते हैं हम ।। 2।।
वक़्त लगेगा हमारी खता को भुलाने में,
क्या मजा आएगा आपको हमें रुलाने में?
खता हो गयी तो दे दो न हमे माफ़ी,
बस आपकी एक हाँ ही तो है काफी।। 3।
