STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Fantasy Inspirational

3  

Kanchan Prabha

Fantasy Inspirational

आज प्रकृति आजाद है

आज प्रकृति आजाद है

1 min
304

ओस की नन्ही बूंदों का पत्तों पर गिरना अच्छा है

धरती पर इस तूफान के धूल का उड़ना अच्छा है

मानव ने दी बहुत यातना प्रकृति के कोमलता को

उलटी दिशा में अब तो हर नदियों का मुड़ना अच्छा है

यही इसका अंदाज है 

आज प्रकृति आजाद है


थोड़ी सी तो लाज बचा लो धरती के प्रकोप से

तीव्र तेज में जल ना जाओ, तुम इस पीले धूप से

घोर घटा ये सावन की, पर कंपन हृदय की तेज हुई

बचना मुश्किल हो ना जाये, मौसम के रौद्र रूप से

विनाश का ही आगाज है 

आज प्रकृति आजाद है


कितने मीठे मीठे लगते पंछी चिड़ियों के ये कलरव

आओ हरियाली बनाये धरती को हम सब मिलकर 

धरती पर उतर एक दिन कोई परी मोहित हो कर 

देखे इतनी सुन्दर धरती गाँव शहर सब हर्षित हो कर 

धरा की यही आवाज है 

आज प्रकृति आजाद है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy