STORYMIRROR

Neerja Sharma

Drama

4  

Neerja Sharma

Drama

आज के युग में

आज के युग में

1 min
318

आज के युग में

हर व्यक्ति इतना शातिर

नहीं लेता पंगा अपने आप 

बहुत सोच समझ उठाता कदम


नहीं समय किसी के पास 

नासमझों को समझाने का 

समय की नजाकत को देख 

नहीं कोई कहता 


आ बैल मुझे मार

ऐसों से कुछ कहना 

मतलब

अपनी मुसीबत बुलाना।


समझदार को इशारा काफी

बाकी को दे दो माफी

फिर न बैल होगा 

न सींग की मार

अपना हाथ जगन्नाथ


करेगा सो भरेगा 

क्यों सोचे समझदार

आ बैल मुझे मार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama