आईना
आईना
आईने में देखूं तेरा चेहरा सनम,
छू न सके हम तुम्हें बस यही गम,
आईने में देखूं तेरा चेहरा सनम,
छू न सके हम तुम्हें बस यही गम,
तेरी झलक को तरसे बावरा जिया,
चुपके से बांहों में भर, मोरे पिया,
चाहेंगे तुमको यूँ ही जन्मो जनम,
छू न सके हम तुम्हें बस यही गम,
आईने में देखूं तेरा चेहरा सनम,
छू न सके हम तुम्हें बस यही गम,
यादों के पन्नों में खोये रहे,
दिल की जो हालत है वो कैसे कहें,
रिश्ता निभाएंगे जब तक है दम,
छू न सके हम तुम्हें बस यही गम,
आईने में देखूं तेरा चेहरा सनम,
छू न सके हम तुम्हें बस यही गम,
इतनी मोहब्बत क्यों मुझसे किये,
अब ये जुदाई हम सह न सके,
साथ चलेंगे तेरे हर एक कदम,
छू न सके हम तुम्हें बस यही गम,
आईने में देखूं तेरा चेहरा सनम,
छू न सके हम तुम्हें बस यही गम।

