मेरा गुरूर है तू
मेरा गुरूर है तू
इस कदर हैरान हैं तुमको देखकर,
ज़िन्दगी में रौशनी भर दी,
दुआ में तुमको भेजकर...
इस कदर हैरान हैं तुमको देखकर...
मेरा गुरूर है तू,
तुमसे जुड़ी हर ख़ुशी....
इस कदर हैरान हैं तुमको देखकर...
कोई फरिश्ता, कोई नूर है तू,
तेरी बाँहों में जन्नत है बसी,
इस कदर हैरान हैं तुमको देखकर...
क्यों मुझसे दूर है तू,
संग रहना मेरी किस्मत में नहीं,
इस कदर हैरान हैं तुमको देखकर,
ज़िन्दगी में रौशनी भर दी,
दुआ में तुमको भेजकर...

