ये क्या हो रहा है
ये क्या हो रहा है
ये हो रहा मुझे है क्या,
कुछ भी पता नहीं चला ,
आँखों ने तेरे जो कहा ,
दिल ने मेरे वो सुन लिया ,
जो भी है
अच्छा है
रिश्ता ये
सच्चा है
लाय ला लाय लाय लाय लाय
लाय ला लाय लाय लाय
सांसों में खुशबू है ,
बातों में तेरी जादू है ,
धड़कन की धुन क्या बोले ,
मन मेरा झूमे हौले हौले ,
ये दीवाना सा फिरता ,
ये गिरता संभालता ,
ये मेरी एक नहीं सुनता ......
जिया ..............
जो भी है
अच्छा है
रिश्ता ये
सच्चा है
<
br>
लाय ला लाय लाय लाय लाय
लाय ला लाय लाय लाय
पलकों में तेरा चेहरा है
प्यार का रंग गहरा है
बाँहों में भर ले तू
जीवन बना सुनेहरा है
ये मचलता ही रहता
ये तुझे देख पिघलता
ये तेरी याद में जलता
जिया ..........
जो भी है
अच्छा है
रिश्ता ये
सच्चा है
लाय ला लाय लाय लाय लाय
लाय ला लाय लाय लाय
ये हो रहा मुझे है क्या,
कुछ भी पता नहीं चला ,
आँखों ने तेरे जो कहा ,
दिल ने मेरे वो सुन लिया ....