कॉलेज का ज्ञान
कॉलेज का ज्ञान
चलो ज्ञान बाटे,
जो पाया, वो खोया,
हर मुश्किल में है तू रोया,
पर हिम्मत ना है हारा,
वो हिम्मत है तेरा सहारा।
जिस बात पर है विश्वास तेरा,
उस बात को कामयाब कर,
रख भरोसा अपने आप पर,
और हर मुश्किल को आसान कर।
जो गुजरा वो भूलकर,
जो सोचा वो पूर्ण कर,
हर व्याकुलता को दूर कर,
कायम राह तू अपने राह पर।
भविष्य को तरास कर,
हर सलाह से तू उनको विश्वास दे,
तेरे हर ज्ञान का,
तू उसको एक मीठा सा स्वाद दे।
जो जाना, वो पहचाना,
जो समझा, वो पा कर,
इस ज्ञान को संभाल कर,
उस ज्ञान को लिख कर,
तू पंथी का पथ आसान कर।
