Akshat Garhwal

Action Fantasy Thriller

4.5  

Akshat Garhwal

Action Fantasy Thriller

The 13th अध्याय-20

The 13th अध्याय-20

16 mins
615


CIA की पूरी टीम इस बार पहले से ज्यादा लगन के साथ काम कर रही थी, और अब काफी समय बाद अफ्रीका के चाड पर से राष्ट्रपति शासन हटाया जा चुका था। इस बात को लेकर मिस्टर जोस ने के मीटिंग बुलाई थी पर सिर्फ उन CIA के ओफ्फिसर्स की जो कि मिस एलेनोरा के साथ काम कर रहे थे। मीटिंग फिर से मिस्टर जोस के ही उस कमरे में हो रही थी न कि ’इन्वेस्टीगेशन’ रूम में।सभी उसी बड़ी सी टेबल के पास लगी हुई कुर्सियों पर बैठे हुए थे, सामान्य कपड़ों में।

“चलो तो फिर हम ये मीटिंग शुरू करते है” मिस्टर जोस ने सभी को एक नजर देखते हुए कहा जिस पर सभी ने हाँ में सर हिलाया

“आखिरकार चाड पर से राष्ट्रपति शासन हट चुका है पर अभी भी कोई आम आदमी वहाँ पर नहीं जा सकता। इस बात का ध्यान रखते हुए मैंने वहां के राष्ट्रपति से बात की है और उन्होंने 1 हफ्ते में हमारी वहां जाने की अर्जी पर मान्यता देने की बात कही है”

“हाssssssश...... यानी अब इस सुपरपोवेर्स के बारे में हमे कोई सटीक जानकारी मिल ही जाएगी” रोबर्ट ने बहुत खुश होते हुए कहा पर असल में उसे वहां पर घूमने के लिए जाना था इसलिए खुशी से इतना झलक रहा था

उसे देख कर सभी ने टेढ़ी नजरें कर ली, जैसे कह रहे हों ‘हंस ले बेटा जितना हंसना है, पर हमारे रहते तेरा घूमने का सपना तो पूरा होने से रहा’ सोचते हुए सभी ने एक दूसरे को देख और मुस्कुरा दिए

“वहाँ पर जाना एक अलग बात है। फिलहाल अभी हमारे हाथ में जो काम है उस पर ध्यान देना जरूरी है.......चोंगयुन की लोकेशन पता चल गई है” एलेनोरा की बात सुनते ही सभी के कान खड़े हो गए...अब सभ का पूरा ध्यान एलेनोरा की रिपोर्ट पर था

“कोलंबिया ! वो कोलंबिया में है। लगभग सभी से बच गया पर रेलवे स्टेशन पर एक वाशिंग कर से टकरा कर उसका मफलर गिर गया और कैमरे के सामने लगे एक आईने में उसकी तस्वीर कैद हो गयी......” एलेनोरा ने जैक से उसका टैब लेकर पीछे लगी LCD से कनेक्ट कर सभी को वो फुटेज दिखा दी जिसमें एक आईने के अक्स में चोंगयुन का चेहरा रिकॉर्ड हो गया था “कोलंबिया की CIA ब्रांच में ये जानकारी दी जा चुकी है और वो सभी चोंगयुन को ढूंढ कर उस पर नजर रखने की कोशिशों में लग गए है। क्योंकि उस से लड़ना फिलहाल बेवकूफी ही होगी इसलिए ये फैसला लिया गया है”

“पर....कोलंबिया में ही क्यों ? हमें तो लगा था कि उसका अगला निशाना न्यूयॉर्क होगा” इथन ने सवाल किया

“बहुत सिंपल है यार....न्यूयॉर्क में 4 सुपरपोवेर्स वाले मौजूद है जो कि एक टीम की तरह काम कर रहे है। अगर वो यहाँ पर हमला करता तो बहुत ज्यादा चांस थे कि वो मारा जाता.....खासकर अगर मिस्टर सी(Controler) उस पर काबू पा लेता तो” जैक ने तुरंत ही जवाब दिया जिस पर उसकी समझदारी को देखते हुए मिस्टर जोस और एलेनोरा ने मुस्कुरा के इशारे किया

“पर अगर वो चारों हमारी मदद कर सकते तो कितना अच्छा होता, नहीं ? हम चोंगयुन को चुटकियों में हर देते” रोबर्ट ने थोड़ी उदासी के साथ कहा

“वो चारों भी है तो अपराधी ही, अगर हम उनसे मदद मांगते भी तो क्या भरोसा है कि वो हमे धोका नहीं देते ?” इथन ने अपने दांत पीसते हुए कहा

“यहीं एक करण है कि हम उन पर ना तो भरोसा कर सकते है और न ही उनसे मदद मांग सकते है। हम नहीं जानते कि वो लोग आखिर चोरी क्यों कर रहे है ? पर अगर उनका कोई ऐसा मकसद है जिस से दुनिया को भारी नुकसान हो जाये.......तो हमें उनसे ज्यादा सावधान रहना होगा” मिस्टर जोस अपने दोनों हाथ बांधते हुए कहा “वैसे उन चोरों या ‘इजांतक’ के बारे में कोई सुराग मिला क्या,जुलिया ?”

जुलिया टीम की वो मेंबर थी जिसे नक्शों पर काम करने का हुनर था, वो नक्शों को इतनी बारीकी से पढ़ सकती थी कि जो किसी की आंखें नहीं नहीं देखती वो जुलिया के लिए ढूंढना बहुत ही सरल था।

“मैने सारे नक्शे देख लिए ! यहां तक कि मैं खुद वहाँ पर गई और उस जगह की छानबीन की पर वहां पर किसी भी तरह का कोई भी सीक्रेट रास्ता नहीं है....सिर्फ सामने की और पानी ही है और नाव के सहारे वहाँ से जाना नामुमकिन है” जुलिया ने सांस छोड़ते हुए कहा

“क्यों....वाहन से क्यों....कोई भी नाव से नहीं जा सकता ?” इथन ने कुछ सोचते हुए समय लेकर पूछा

“क्योंकि वो पानी शहर के बाकी इलाकों को भी जोड़ता है इसलिए वहां के पानी पर पुलिस मौजूद रहती है ताकि कोई भी वहाँ से गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम न दे पाए” जुलिया ने एक टक जवाब दिया

अब सभी इसी बात के साथ चुप हो गए और किसी तरह का कोई सवाल सोचने लगे ताकि इस मीटिंग को या तो खत्म किया जा सके या फिर किसी तरह के सुराग पर आगे काम किया जा सके। एलेनोरा के मन में एक बात आई, और उसने बोलना चाहा

“वैसे एक सवाल तो है” रोबर्ट ने एलेनोरा के कहने से पहले ही सवाल कर लिया इसलिए एलेनोरा रुक गयी।

“क्या सवाल है रोबर्ट ?” मिस्टर जोस ने पूछा

“उन चार चोरों में से तो हमें सिर्फ 3 की ही शक्तियों का पता है ? क्या हो अगर वो चोंथा चोर...अम.... टेलेपोर्टेशन कर सकता हो ?” रोबर्ट की बात सुनते ही सभी के दिमाग की जैसे हवा ही निकल गयी हो, सभी काफी चोंक गए क्योंकि ये संभव था कि वो चोंथा चोर सच में टेलेपोर्टेशन की शक्ति रखता हो......... !

“पर ये कैसे हो सकता है सर !” जैक ने इतनी देर बाद कुछ कहा, वो काफी समय से ऐसे चुप था जैसे उसके मन में कुछ भारी चल रहा हो “इजांतक’ की कहानी में किसी भी तरह की टेलेपोर्टेशन पावर्स के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है। तो फिर ये पावर्स आयी कहाँ से ?” अब जैक की बात एक दम सही लग रही थी और इसमें कोई शक नहीं था क्योंकि वो कहानी सभी ने पढ़ी थी। और उसमे इस तरह की किसी भी शक्ति के बारे में कुछ भी नहीं लिखा था।

“पर ये कहानी तो इंटरनेट से निकाली गई है...हो सकता है कि इसमें गलत भी दिया हो” रोबर्ट के तर्क भी एकदम सही था ! पर अब आख़िर सच क्या है ये कैसे पता चलेगा ? सभी अपने दिमाग को तेजी से दौड़ा रहे थे ताकि कोई तोड़ मिल जाये इस तर्क का।

“वैसे एक पॉसिबिलिटी(Possibility) है ?” एलेनोरा ने कहा

“क्या ? !” सभी उस बात पर इतने मगन थे कि एक साथ पूछ उठे.....और फिर एक दूसरे का चेहरा देख कर चुप हो गए

“ दी 13th” अब उन सब को समझ में आया कि वो कौन सी कड़ी है जिस पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता, एलेनोरा के अलावा ये बात किसी को भी याद नहीं थी कि कहानियों के हिसाब से ‘13th’ पावर के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गयी थी। यहां तक कि किसी भी तरह का क्लू ‘13th’ को लेकर नहीं था पर सभी का यह मानना था कि इजांतक की सबसे बड़ी और भीषण शक्ति ‘13th’ के रूप में छिपी हुई है........

“यह तुमने बहुत ही उम्दा बात याद दिलाई एलेनोरा ! बहुत खूब” मिस्टर जोस ने एलेनोरा की तारीफ की और सभी ने इशारों में उसे बधाइयां भी दे डाली “कहानी को हमे बहुत ध्यान से याद रखना होगा क्योंकि अगर उसमें कोई भी ऐसी बात कही गयी है जो हमारी और लोगों की जान बचा सके, तो हमें उसका फायदा उठाना ही होगा”

“पर यह भी तो हो सकता है कि 13th की कहानी गलत हो ?.......कोई 13th पावर हो ही ना ? जो कहानी सालों से चली आ रही है उसमें इस तरह के जुड़ाव हो सकते है” जैक ने भी एक आशंका की तरफ इशारा करने की कोशिश की

“हां ! बिल्कुल हो सकता है” एलेनोरा ने तुरंत ही जवाब दे मारा “इसलिए जितनी जल्दी हो सके हमें चाड जाना होगा, तभी सच्चाई पता चलेगी”

वहाँ बैठा हर शख्स एलेनोरा की बात से सहमत था, हालांकि फिलहाल वे वहाँ पर नहीं जा सकते। एक चिंता यह भी थी कि चोंगयुन का अगला वार क्या होगा ? क्योंकि फिलहाल वो ही है जो सबसे ज्यादा तबाही मचा सकता है, गौरतलब कोलम्बिया में होने वाली तबाही को भी अभी एक आशंका मान कर ही चला जा रहा था पर आखिर होने क्या वाला हैं इसकी खबर पक्की नहीं है।

“जो हथियार और यंत्र बनाने के लिए दिए थे....वो बन गए है क्या ?” मिस्टर जोस ने रोबर्ट की तरफ देखा

“हाँ वो तैयार है। वेपन मास्टर(Weapon Master) ने हमसे उन्हें ले जाने को कहा है” रोबर्ट ने मिस्टर जोस की बात का जवाब दिया

“तो ठीक है ! रोबर्ट और एलेनोरा वेपन्स लेने चले जाओ, जैक और जुलिया !...तुम दोनों को जो काम मैंने दिया है उस पर मुझे रिपोर्ट आज शाम तक चाहिए...और इथन, अंडरवर्ल्ड से जो भी जानकारी हमारे काम की है निकालने की कोशिश करो......नहीं... निकलो ही !”

सभी को अपना काम बता कर मिस्टर जोस ने रवाना कर दिया। मिस्टर जोस ने एक तरह से सभी को अपनी केबिन या कह लो रूम से निकाल दिया। अब सभी लिफ्ट तक साथ ही में गए क्योंकि सभी को बाहर ही जाना था,लिफ्ट के अंदर आने के बाद सीधे 1st फ्लोर का बटन दबाया गया और लिफ्ट चल दी अपनी मंजिल की ओर

“तुम दोनों को किसी काम की रिपोर्ट देनी है ?” रोबर्ट ने जैक और जुलिया की तरफ देखते हुए कहा

“सर ने हमें पूरे शहर में कुछ सीक्रेट कैमेरा लगाने के लिए कहा है ताकि जब भी किसी भी तरह की अनहोनी हो तो हमारे पास उस पर नजर रखने का एक जरिया हो” जैक ने जवाब दिया

अब इतना पूछने के ठीक बाद रोबर्ट की निगाहें इथन पर जा अड़ी, इथन ने उसे नजरअंदाज करने की नाकाम कोशिश की और आखिरकार उसे भी बताना पड़ा

“CIA के लिए काम करने से पहले में अफ्रीका में एक गैंग में काम करता था जो हथियारों की तस्करी करती थी। वो लोग अपने अफ्रीका से हथियार चुरा कर दूसरे देशों में सप्लाई किया करते थे, और क्योंकि मैंने उन्हें कभी भी धोका नहीं दिया इसलिए मेरे अब भी कई ऐसे दोस्त है जो अंडरवर्ल्ड में अच्छी पोजीशन पर है हालांकि उन्होंने गलत काम छोड़ दिये है...” इथन ने सफाई देते हुए कहा

“वाह....आज कुछ नया जानने को मिला। कमाल की बात है ना ? हम सभी एक कानूनी दायरे के अंदर आते है पर हमारा अतीत कहीं न कहीं कानून के खिलाफ ही रहा है” रोबर्ट की बात में कोई भी गलती नहीं थी बल्कि वह तो बहुत सही बोल रहा था। उसकी बात सुन के बाद सभी ने एक नजर एक दूसरे से मिलाई और फिर अपनी उन्ही यादों में खो गए जिसका जिक्र अभी रोबर्ट ने कर दिया था। वहां मौजूद कोई भी दूध का धुला नहीं था, सभी ने कभी न कभी गैरकानूनी काम किये ही थे वो भी बड़े पैमाने पर ! और उनकी यहीं एक बात थी जो उन्हें CIA एजेंट्स बनाती थी क्योंकि जो अपराध को समझ सकता है.......वहीं उसे खत्म भी कर सकता है।

“कितना समय हो गया हम सब को एक दूसरे के साथ काम करते हुए ? पर अब तक हम एक दूसरे को अच्छी तरह से नहीं जानते” एलेनोरा की बात से सभी सहमत थे, वे काम में इतना उलझ गए थे कि एक दूसरे को जान ने का मौका ही नहीं मिला। अब बस कुछ ही पल में 1rst फ्लोर आने वाला था “ जैसे ही फुर्सत होंगें, क्यों न एक पार्टी करे। इसी बहाने एक दूसरे को जान लेंगे”

एलेनोरा का सुझाव सभी को पसंद आया पर जैक का भाव कुछ अनमना सा था जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया

“ठीक है, काम खत्म करने के बाद। डन !”

और पहला फ्लोर आते ही सभी ने अपने अपने रास्ते बदल लिए।

एलेनोरा और रोबर्ट ने कोई भी गाड़ी नहीं पकड़ी जबकि जैक, जुलिया और इथन ने अपनी-अपनी कार को शेर के दो अलग भागों में घुमा दिया। वो दोनों ब्रूकलिन ब्रिज की ओर चल दिये, वो इलाका हमेशा से ही काफी साफ सुथरा रहा करता था और इसका सबसे बड़ा कारण था वहां के लोग थे। उन सब में अपने इलाके को लेकर काफी जागरूकता थी, ‘पैराडाइस वाइट मोटेल’ का स्टाफ बाद में और वहां के लोग पहले अपना फर्ज अदा करते थे। मोटेल के आसपास भी काफी दुकान थी, कुछ खाने की तो कुछ कपड़ों की, यहां तक कि 2 सुपर मार्केट तो मोटेल के सामने आगे की तरफ ही थे जो हर चीज़ में भरपूर थे............... पर ब्रूकलिन ब्रिज के पास सिर्फ एक ही दुकान थी जो ब्रिज के काफी नजदीक थी। ‘ड्राइवर्स गैराज’ और ये उसका नाम था !

एलेनोरा और रोबर्ट की मंजिल भी यहीं गैराज ही था। सामने से ही वो काफी पुराना सा दिखता था जिसकी एक बड़ी सी सफेद शटर थी जिस पर एक टायर बना हुआ था, अंदर जैसे ही वो गैराज खुलता सामने एक बड़ी सी जगह थी जहां पर गाड़ियों को काम के लिए पार्क किया जाता था और उसके आसपास गाड़ियों को सुधारने के औजार के बक्से रखे हुए थे। अभी जब ये दोनों वहां पर गए तब भी गैराज खुला हुआ ही था, वहां पर 4 कार पार्क हुई थी जिन पर कुछ लोग काम कर रहे थे। वे अभी गाड़ियां बहुत ही महंगी थी, BMW, मर्सेडीज, Fox Wagon जैसी नामी कंपनियों से उनका नाता था।

“हाय बडी(Hi Buddy), मास्टर संग वो...न.... !”

“अंदर चले जाओ” वो हल्की सी दाढ़ी और काले बालों के साथ एशियाई चेहरा लिए हुआ अधेड़ उम्र का व्यक्ति बोला, वो भी रोबर्ट की बात काटते हुए। उसने एक पल के लिए भी अपने काम से नजर नहीं उठाई थी

रोबर्ट को इस तरह देख कर एलेनोरा को हंसी आ गयी, बेचारा अपनी बात पूरी ही नहीं कर पाया और निराशा भरा चेहरा लिए एलेनोरा के पीछे-पीछे अंदर चल दिया। अंदर भी काफी सारी पुरानी गाड़ियां थी जिन को मॉडिफाई किया जा रहा था, जिस में से कुछ Royal Enfield की पुरानी बाइक्स पर एलेनोरा की नजर पड़ी और जैसे बच्चे खिलौनों की तरफ आकर्षित होते है वैसे ही वो भी इन बाइक्स की तरफ खींची चली गयी। ......पर रोबर्ट ने उसके सामने जाकर उसे रोक लिया

“पहले हमें अपना मुख्य काम खत्म कर लेना चाहिए. मास्टर संग वोन टाइम के थोड़े पक्के आदमी है” फिर उसने एलेनोरा के कान में कहा “और थोड़े खडूस भी”

वे दोनों बिना रुके आगे बढ़े तो आगे चलकर एक कमरा आया, कमर क्या वो तो लगभग एक हाल जितना बड़ा था जिसके अंदर गाड़ियों का सामान रख हुआ था। वहाँ बीच में कुछ धातु के सेल्फ चोंकोर से रखे हुए थे। रोबर्ट आगे बढ़ा और उन सेल्फ के बीच में जाकर खड़ा हो गया और एलेनोरा को भी इशारे से अपने पास बुला लिया। जैसे ही वो वहां पर आई रोबर्ट ने अपनी जेब में से एक बिज़नेस कार्ड निकाला जो कि उसी गेराज का था और बाजू में सेल्फ पर रखे एक काले बक्से के ऊपर उसे रख दिया। कुछ सेकण्ड्स के अंदर ही वो सेल्फ सहित पूरी जमीन अंदर,जमीन के अंदर जाने लगी। ये देख कर एलेनोरा कुछ इम्प्रेस सी हुई क्योंकि भले ही CIA में ऐसी रहस्यमयी चीजे होना आम है पर जो खास है वो खास है और वैसे भी उसे इस बात का अंदाज़ा बिल्कुल भी नहीं था कि उन सेल्फ के बीच में एक लिफ्ट लगी हुई है। लिफ्ट काफी आराम से चल रही थी और इसी में लगभग 5 मिनट लग गए नीचे तक पहुंचने में, नीचे आते ही सामने की ओर कुछ दूरी पर एक धातु का दरवाजा था जो लिफ्ट के धातुई दरवाजे से मिलता जुलता था..........पर दरवाजे के बीच में लिफ्ट से दूरी कुछ ज्यादा नहीं थी ? एलेनोरा और रोबर्ट जैसे ही आगे बढ़े उस ईंटों की दीवार के चारों ओर लगे X-ray स्कैनर ने उन दोनों को स्कैन किया। फिर थोड़ा आगे जाने पर ऊपर से एक स्प्रिंक्लर चालू हुआ जिसमें से पानी जैसा कोई द्रव उन दोनों के ऊपर छिड़का गया और दरवाजे के बिल्कुल ही पास मे एक हीटर सा लगा हुआ था जिसने उन दोनों को सुखा दिया।

“अम... अब इस पर अपना हाथ रखो.....ये आखिरी है बस !” एलेनोरा के चेहरे पर थोड़ा चिढ़ा हुआ भाव देख कर वो हिचकिचाते हुए बोला

उसे देख कर एलेनोरा ऐसे मुस्कुराई जैसे उसकी फिरकी ले रही हो और अपना हाथ दोनों ने उस धातु के दरवाजे पर रखा। अगले ही पर एलेनोरा को ऐसा लगा जैसे कि किसी तरह का रीडर-स्कैनर उनके हाथ को सन कर रहा है और फिर अचानक ही वो दरवाजा खुलता है जिसके आगे एक छोटा सा कमर था, बिल्कुल खाली ! पर इससे पहले की एलेनोरा कुछ कहती, रोबर्ट ने उस खाली कमरे के आगे लगा हुआ दरवाजा खोला तो आगे एक ऐसा विशाल कमर था जिसकी बात ही कुछ और थी !

एलेनोरा की आंखे बस निहारती ही रह गयी, हालांकि उसने पहले भी कई सारे हथियारखाने देखे थे पर ये सबसे अलग और बड़ा था। इस लग रहा था जैसे किसी पुराने जमाने की बड़ी सी दो मंजिला लाइब्रेरी में कदम रख लिया हो, बस पुस्तकों की जगह वहाँ पर गन्स और बाकी किस्म के हथियार थे। वाहन के सेल्फ जो पुस्तक रखने के लगते थे असल में धातु के बने हुए थे जबकि देखने में बिल्कुल ही लकड़ी के लगते थे। और तो और उन सभी सेल्फ पर एक कांच की कैद सी थी जो उन्हें सुरक्षित किये हुए थी, आस-पास और भी धातु के औजार रख ने की आयताकार दर्जे या बक्से कह लो थी जिनमे कहीँ धारदार हथियार तो कहीं, आधुनिक राइफल और हैंडगन रखी हुई थी। जितना देखो वो उतना ही कम था पर इस वक्त निहारने से ज्यादा पहले काम करना जरूरी था.......इसलिए वो दोनों आगे बाईं तरफ जाने लगे जहां पर एक बड़ी सी टेबल रखी हुई थी जिस पर किसी तरह का जोड़ने तोड़ने का, इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग का सामान रखा हुआ था जिसके सामने एक बुड्ढा बैठा हुआ था जिसकी सफेद बालों की छोटी सी चोटी पीछे बंधी हुई थी। वो नीचे देख कर काम कर रहा था इसलिए उसका चेहरा नहीं दिख रहा था। रॉबर्ट आगे की तरफ बढ़ा और सीधे वाहन टेबल के पास बैठे हुए उसी सफेद बालों वाले आदमी से जाकर बोला

“हेलो मिस्टर संग ! आपसे मिलने के लिए कोई आया है ?” रोबर्ट ने काफी गर्वीले स्वभाव में कहा, उस सफेद बाल वाले बूढ़े ने अपना चेहरा ऊपर किया और उसकी सीधी नजर ही एलेनोरा पर पड़ी जो कि सामने से टेबल के पास ही आ रही थी।

“मास्टर संग, ये है हमारी लीडर मिस एल....... ! ?”

“ओह, हाय एलेन ! मुझे लगा ही था कि इस बार इतने बड़े काम के लिए ‘रेड क्वीन’ को हो अप्पोइन्ट(Appoint) किया जाएगा” रोबर्ट की बात को नजरअंदाज किये हुए मिस्टर संग ने कहा

“आपसे दोबारा मिल कर अच्छा लगा मास्टर संग। मैं कब से आपके केबिन को देखना चाहती थी और सच में....ये सब उम्मीद से कहीं बेहतर है” एलेनोरा और मिस्टर संग ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और मुस्कुराहट में अभिवादन किया और उधर रोबर्ट अभी भी इसी सोच में था कि इन दोनों ने अच्छा उल्लू बनाया उसे ! उसका चेहरा देखने लायक था........

“मिस्टर जोस ने हमें वो नए वेपन्स और गैजेट लेने के लिए भेजा है, क्या वो सब तैयार है ?”

“हाँ मैंने उन्हें एक बैग मैं पैक कर दिया है, अभी उनका डेमोंस्ट्रेशन(Demo) कर देता हूँ पर उस से पहले एक न्यूज़ है तुम सब के लिए”

“कैसी न्यूज़ ?” एलेनोरा ने पूछा

“मेरे कुछ साथी भी CIA के लिए जानकारी जुटाने में लगे हुए थे और मुझे कल ही पता चला कि ‘सिजार’ नाम का के बंदा है जो ‘रेड ऑक्टोपस’ के बारे में काफी जानकारी रखे हुए है। इसलिए मुझे लगता है की तुम्हे वहाँ जाना चाहिए उस बंदे को पकड़ने के लिए” मास्टर संग ने उसे अजजेब निगाहों से देखते हुए कहा

“पर मैं ही क्यों ?”

“क्योंकि वो ऐसी जगह पर है जिसे तुम से बेहतर और कोई भी नहीं जानता, या यह कह लो कि उस जगह तुम खुद भी जाना चाहोगी। आखिर काफी यादें जुड़ी हुई है वहां से !”

मास्टर संग की बात सुनते ही एलेनोरा को पता चल गया कि वो कहाँ जाने की बात कर रहे है और एलेनोरा के चेहरे पर एक अजीब सी खुशी थी जैसे कोई बहुत ही चिढ़ाने वाली बात उसे याद आ गयी हो

“तुम वापस लौट जायो रोबर्ट ! मुझे वापस आने में काफी वक्त लग जायेगा”

“पर तुम जा कहाँ रही हो, मिस्टर जोस को कोई जवाब तो देना होगा ना ?”

“रशिया ! में रशिया जा रही हूँ।”


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action