STORYMIRROR

surbhi Talreja

Drama

3  

surbhi Talreja

Drama

ज़िन्दगी से हर वक्त ख्वाहिशें

ज़िन्दगी से हर वक्त ख्वाहिशें

1 min
14K


ज़िन्दगी से हर वक्त ख्वाइशे मांगते है लोग

ज़िन्दगी को भी छोड़ के जाना है,

कहाँ मानते है लोग


मैंने पूछा दिल में

क्यों रखते हो इतनी अगन

मुझको प्यार से मेरा ही घर दिखते है लोग


मैंने सोचा हाल ए दिल किसे सुनाए

बड़े अदब से मुझे आइना दिखाते है लोग

ज़िंदा थे जब एक हाल न पूछा

मौत पे सौ आंसू बहाते है लोग


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama