STORYMIRROR

Jeevan singh Parihar

Tragedy Inspirational

4  

Jeevan singh Parihar

Tragedy Inspirational

ज़िन्दगी अधमरी सी

ज़िन्दगी अधमरी सी

1 min
346

आंखों में सपने लाखों है,

पर जेब मे फूटी कौड़ी नहीं है।

दिल मे अरमान हज़ारों है,

किन्तु दिमाग विचारो से

खाली नहीं है।


तमन्ना है आसमान छूने की,

मगर एड़ियों से उठना काफ़ी नहीं है।

भविष्य के लिए प्लान तो बहुत है,

पर बैंक में बैलेंस कुछ भी नहीं है।


सोने के लिए मन तो बहुत है,

परंतु नींद के लिए पर्याप्त समय नहीं है।

मन ख़्वाहिशों से भरा है,

किन्तु ज़िन्दगी अधमरी सी है।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Tragedy