भूला न सका
भूला न सका
भूला न सका मैं, भूला न सकूँगा,
तेरे साथ बिताए, उन हसीन पल को ।।
वो दूसरे कालखण्ड में मैडम का आना,
और जल्द से बहाना बनाकर तेरा बाहर जाना।
पार्टी का झाँसा देकर, बाजार ले जाना,
और पार्टी के स्थान पर पतासी से बात बनाना।
रिजल्ट वाले दिन यूं अचानक से घबराना,
और देख लेना भाई मेरा भी,
पास हुआ हूं अगर तो फोन लगाना।
भूला न सका मैं, भूला न सकूँगा,
तेरे साथ बिताए उन हसीन पल को।
वो अपनी मस्ती में मस्त रहना,
ओर साइकिल से जाना।
और यूं अचानक तेरे पास मोटर साइकिल का आ जाना।
तेरा वजन बढ़ जाना और, मेरा वही का वही रहना।
भूला न सका मैं, भूला न सकूँगा। (कॉलेज के दिन )