STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Tragedy

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Tragedy

उसकी निगाहें

उसकी निगाहें

1 min
312

क्यों उनकी

निगाहों में ना चढ़ सके

हम उम्मीदों का

एक लंबा सफर कर गये


लोग कहते हैं

उम्र लगती है

रिश्तो को,

मजबूत करने में

हम सारी उम्र,

ये इंतजार कर गये


 क्यों उनकी

 निगाहों में ना चढ़ सके

जो समझे ही नहीं

प्यार के एहसास को,

मतलबी चेहरों को,

हम भी अब

 कर दरकिनार गये


वह सोचते होंगे

अब भी हमारी निगाहें

देखेंगी उम्मीद भर के,

अब हम भी

निगाहें उनसे उतार गये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy