STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

4  

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

आँचल की छाँव

आँचल की छाँव

1 min
246

 मां के आँचल की छाँव बडे़ नसीब से मिलती है ।
 जिंदगी के तुम्हारे हर दुःख-दर्द -हार को सुन ,
जब वो हिम्मत देकर ...तुम्हें कुछ कहती है ।
 वह मुस्कान बहुत विरलों को ही मिलती है ।

 मां के आंँचल की छांँव बडे़ नसीब से मिलती है ।
वह हर रोज तुम्हारा हाल जानकर ,
तुम्हारे दिलोदिमाग़ को कितना हल्का करती है ।
 हर सांस के साथ जो तुम्हारी सलामती की दुआ करती है।
 उसके हाथों की सिहरन कंधों पर बड़ी किस्मत से मिलती है।

 मां के आँचल की छाँव बडे़ नसीब से मिलती है।
 उसकी रहमत खाली नहीं जाती ।
वह तुम्हें तुम्हारी हर जीत में मिलती है ।
 रब को भी आज़मा के देख लेना।
 रब- सी मां बड़ी किस्मत से मिलती है ।

स्वरचित रचना
 प्रीति शर्मा 'असीम '
नालागढ़ हिमाचल प्रदेश


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational