बुरा ना मानो
बुरा ना मानो

1 min

25
किस्मत की जिंदगी से चली
सदा ही आंख मे मिचोली है ।
उड़ गए हो चाहे रंग जिंदगी के,
फिर भी हैप्पी होली है।
रंग लहू के पानी हों गये ।
दुनिया ज्ञान सारा इंटरनेट पर बोली है।
असली को अब पूछे ना कोई।
बनावट ने जहर जिंदगी में घोली है।
किस्मत की जिंदगी से चली ।
सदा ही आंख मिचोली है ।
उड़ा के सारे रंग जिंदगी के,
बुरा ना मानो होली है।
दस रूपये की पुड़िया लेकर
जिंदगी खेल रही वक्त से होली है।
दो पल के लिए भूल कर गमों को।
जिंदगी कहती फिरती।
बुरा ना मानो ...हैप्पी होली है