STORYMIRROR

Madhu Gupta "अपराजिता"

Classics Inspirational

3  

Madhu Gupta "अपराजिता"

Classics Inspirational

योग दिवस

योग दिवस

1 min
145

शहर से लेकर गाँव तक

आओ हम सब मिलकर

योग दिवस इक्कीस जून का

योगा करके इसे मनाएं...!! 


आओ हम सब करें यह प्रण

रोज़ सूर्योदय से पहले उठकर

नित्य क्रियाएं अपनी निपटा कर

योगा करे और हम ध्यान लगाएं....!! 


योग विधा ऐसी सब जानों

जो तन के साथ साथ हमारे

मन को भी करती है सक्रिय

इसे दिनचर्या में सभी अपनाएं...!! 


योगा नकारात्मकता को दूर कर

सकारात्मकता का संचार है करता

कुंठा- गुस्सा से राहत देकर

मन को ऊर्जावान तन को शक्तिशाली बनाएं...!! 


धन पैसा ना खर्च हो इसमें

बीमारियों का बास भी कम हो

सुंदर और सुदृढ़ हमें रखकर

हर पल हम को प्रसन्नचित्त बनाएं...!! 


योगिक - क्रिया- कलापों द्वारा

भारत और विश्व करे यदि योगा

हम सब सक्रिय अपने आपको रखकर

तब संसार को मिलकर रोगमुक्त बनाएं....!! 


योग से होते मन के विकार दूर

तन और मन दोनों हो जाते शुद्ध

स्पूर्ति हरदम शरीर में रखकर

रक्त संचार का कोई ना खतरा रह जाएं...!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics