STORYMIRROR

Amita Mishra

Drama Others

4  

Amita Mishra

Drama Others

यात्रा

यात्रा

1 min
228

जीवन एक यात्रा है

और इस यात्रा को कैसा बनाना है

ये हम पर निर्भर करता है

उतार चढ़ाव भरे इस यात्रा में 

आपके साथ कई लोग शामिल होंगे

कोई बीच रास्ते में अपने पड़ाव पर 

ठहर जाएंगे तो कोई आपके साथ 

यात्रा के अंतिम पड़ाव तक साथ रहेंगे


जिस प्रकार हम ट्रेन, बस में यात्रा करने से 

पहले तैयारी करते है वैसे ही जीवन यात्रा 

की भी तैयारी करें ....

बीच में जो उतर गये उनके लिये विचलित ना हो

जो साथ है उनके साथ आगे के सफर का आनंद ले

यात्रा के दौरान मिलने वाले हर अनुभूति को 

आत्मसात करें उनसे सीख ले और मुस्कुराते हुये

आगे बढ़ते जाये...


ध्यान रहे इस यात्रा में खुद की सुरक्षा

आपकी पहली प्राथमिकता है

स्वयं को खुश और प्रसन्न रखेंगे

तो आपके साथ सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति

को आप केवल प्रसन्नता की प्रदान करेंगे

तो इस सफर को सुखद और आसान बनाये



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama