यारों के संग मस्तियाँ
यारों के संग मस्तियाँ


अपने हौसलों में उड़ान
हम खुद ही भर लिया
करते हैं,
हम तो अपनी बस्ती में ही
मस्त रहा करते हैं।
ज़ब कभी बेचैनियाँ
सताती हैं,
यारों के संग मस्तियाँ
कर लिया करते हैं !
ना सोना-चांदी,
ना हीरा-मोती, ना ही चाहिए
दुनिया की कोई दौलत,
बस यार मेरे
मेरे पास हो,
कुछ औऱ नहीं मुझे
चाहिए खुदा से।
बस अपना याराना साथ हो,
छोटी सी भी ख़ुशी को
दिल से एन्जॉय कर
लिया करते हैं।&nbs
p;
ज़ब कभी बेचैनियाँ
सताती हैं,
यारों के संग मस्तियाँ
कर लिया करते हैं !
कल मूवी देखने जाना हैं,
रात को होटल में खाना हैं,
सबके व्हाट्सअप पे
मैसेज कर दिया करते हैं।
किसी को पहुंचने में
लेट हुआ तो,
सब मिलके डाँट लिया
करते हैं।
अपना दोस्ताना सलामत
रहे,
सलामती की दुआ करते हैं,
ज़ब कभी बेचैनियाँ
सताती हैं,
यारों के संग मस्तियाँ
कर लिया करते हैं !