याद
याद
आज वह दिन है
फिर यादें ताजा हो गई
मां पापा की सोच कर
फिर आंखें रो दई
शादी के बंधन में बंधकर
हम भी आ गए ससुराल
क्या बताऊं आप से
क्या था मन मेरे का हाल
मायके की यादे ना भुलाए भूल पाए
आज भी रह-रहकर मायका याद आए
क्यों बेटियां पराया धन
मन में एक सवाल।
