वरदान हैं बेटियां
वरदान हैं बेटियां
संसार में सबसे सुंदर सृजन है बेटियां,
माता-पिता का सम्मान है अभिमान है बेटियां.!
माता पिता के साथ खुश हैं बेटियां,
हर क्षेत्र में अपना अधिकार बना रही हैं बेटियां.!
पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बन रही है बेटियां,
किसी पर निर्भर ना रहे ऐसी, सोच है बेटियां.!
हर पर्व को खुशियों से भर देती हैं बेटियां,
हर त्यौहार में चांद चार लगा देती है बेटियां.!
जो करते हैं सम्मान बेटियों का,
घर उनके आवागमन होता है मां लक्ष्मी का.!
हम लड़कियों में स्वाभिमान जगायें,
अपनी सुरक्षा का आत्मविश्वास बनायें.!
घर चलाने के लिए बहुएं चाहिए, मगर
बेटियों को आने देते नहीं,
यह सोच बिल्कुल भी अच्छी नहीं.!
