जिंदगी
जिंदगी
1 min
24
ज़िंदगी बेहद ही खूबसूरत है ,
फ़क़त तुम मुस्कुरा कर देखो तो।
सुन हर एक सफ़र हसीन होता है ,
जज़्बे के साथ चलकर देखो तो।
हर एक लम्हे में जीत होती है ,
विश्वास को क़ायम कर देखो तो।
रफ्ता रफ्ता ग़लतियों को सुधार ,
तुम जीत हासिल करके देखो तो।
जिस्त बेहद ही ख़ूबसूरत है ,
तुम यारो मुस्कुरा कर देखो तो।
तॆरे बिना ज़िंदगी तो अधूरी है ,
"कविता " हमसफ़र बन कर देखो तो|
