STORYMIRROR

Kavita Patel

Others

3  

Kavita Patel

Others

ब्याही लड़की

ब्याही लड़की

1 min
128


वो ब्याही लड़की ढूंढती है अपने पति में

अपनी मां और पिता को,

जो अपनों को छोड़ ब्याह कर तेरे संग आयी.।


वो ब्याही लड़की ढूंढती है 

अपने आंगन का बचपन क्या वो बचपन तुम अपने आंगन में दिला पाओगे.।


वो अपने पति में देखती है अपनी दुनिया,

हर सुख दुःख मैं साथ और

दुनिया के लोगों से उसका अपना सुरक्षा कवच ।


सच में वो सब कुछ अपने पति में देखती है,

क्या उसकी सारी ख़्वाहिशें

पूरी कर पाओगे ।


एक लड़की

अपनों को छोड़कर संग तेरे आयी

क्या अपनों का एहसास, न एहसास होने दे पाओगे ।


बहुत आसान है पति बनना

क्या पथ सारथी जीवन भर के लिए बन पाओगे ।


नन्हीं सी चिड़िया के उड़ान भरने में क्या तुम उसके पंख बन पाओगे ।


Rate this content
Log in