STORYMIRROR

SMRITI SHIKHHA

Romance Tragedy Fantasy

4  

SMRITI SHIKHHA

Romance Tragedy Fantasy

वो गुज़रा हुवा वक्त आपके साथ ।

वो गुज़रा हुवा वक्त आपके साथ ।

5 mins
295

बीते हुए दिन बिताए मैंने जो थे आपके साथ वो पल बड़े याद आते हैं

उस दिन से जब हम दोनों मिले एक दूसरे को पहली बार थे 

जो पल थे कभी बहुत खुशहाली दिल को छू लेने वाले मन को बहलाने वाले

खुशियां देने वाले वो पल आते आज भी बहुत याद है 

हुआ करता था पहले वक्त ऐसा जब हो कर आमने सामने आस पास एक दूसरे के रेहते थे

एक दूसरे से दूर हो कर एक दूसरे के जान पहचान रहना चाहते थे एक दूसरे से अंजान 

आज वक्त ऐसा है की सच्चाई में असलियत में हो कर एक दूसरे से दूर ना हो कर

एक दूसरे के आमने सामने और आस पास करते एक दूसरे को महसूस अपने पास 

जैसे कभी हुए ही नहीं हम एक दूसरे से दूर हमेशा से थे आमने सामने और एक दूसरे के

आस पास बस वक्त हमारा नहीं देता साथ की मिल पाए एक दूसरे से

हम ऐसा करवाता पसंद आपकी हमें महसूस ।


याद करती हूं आज वो पहली मुलाकात वो पिछली बातें बीते हुए यादें जो बसा है मन में

और करते हम दिल में अपने एहसास उन यादों में बसे भावनाएं को 

कितने अनोखे मासूम और खुशहाली पल थे वो जो देते थे हमें सुकून जब थे

हम एक साथ और हो गए एक दूसरे से बहुत दूर सिर्फ रह गए हम यादों में अपने एक दूसरे के साथ 

है नहीं हमको पता न जाने कब होगी हमारी एक दूसरे से मुलाकात जब होंगे हम

आमने सामने ना की ऑनलाइन वीडियो कॉल पे बात जो देती नहीं वो पहले जैसे

एहसास जब थे एक दूसरे के साथ थे हम आस पास

वो वक्त है नहीं ज़्यादा पुरानी जब हुयी थी हम दोनों की एक दूसरे से पहली बार मुलाकात है

वो बात एक साल पुरानी मगर वक्त हमने बिताए हैं एक दूसरे के साथ

इतने लगता है जैसे सालों से थे हम एक साथ 

लगता है ऐसा जैसे हम थे सालों से साथ में एक दूसरे से और यहां कुछ पलों की

दूरियां कुछ दिनों महीनों के फासले लगते हैं कई सालों की दूरियां जो है बर्दाश्त के बाहर हमारे ।


याद है मुझे वो आपकी हर एक पसंद जो कभी बताया था नहीं मुझे आपने

लेकिन लगा था लिया हमने पता उसका अपने आप बिना दिलाए आपको उसका ज़रा सा भी एहसास   

वो पहली मुलाकात जहां हम जानते तो थे एक दूसरे को मगर कभी की नहीं थी

आपस में बात जो की हुई शुरू जब किए हम दोनों के सामान्य दोस्तों ने

एक दूसरे से बातें करवाने की ज़बरदस्ती

ली थी उन्होंने आपस में ठान की हर हालत में वो करवाएंगे हम दोनों की एक दूसरे से बात करवाएंगे

वो हमारी एक दूसरे से अच्छे से मुलाकात चाहे जो हो बात 

रख कर हम दोनों को एक दूसरे से अंजान बुलाया हमें एक ऐसी जगह पे जहां जाते

हम थे रोज़ाना था हमारा वो दोस्तों का अड्डा बस फर्क था इतना

ये वक्त था दूसरा जहां कभी हम दोनों गए थे नहीं उस वक्त पर 

था नहीं हमें अंदाज़ा आखिर चल क्या रहा था मन में उनके जो बुलाया था हमें

इस वक्त जहां होता नहीं कोई वाहन होता है वो जगह बिल्कुल सुनसान छाया है

रेहता उस जगह पर हर दोपहर में हमेशा सन्नाटा ।


पहुंच थे हम भी गए वहां पर कर रहे थे हम उस जगह के प्रवेशद्वार पर इंतज़ार

अपने दोस्तों अपने साथियों के की आयेंगे वो कब, जब वो आयेंगे तब जाएंगे।

हम अंदर एक साथ लेकिन थे तब आप अंदर हीं इंतज़ार में उनके खड़े थे

जब बीत गए समय हो गए आधे घंटे आने के आपके हुई एक बात इत्तफाक की 

जैसे हम जाने लगे अंदर सोच कर ये की शायद है हमारे सभी दोस्त अंदर क्यों की हो गया है

समय इतना करते नहीं वो कभी इतनी देर 

आने लगे आप तुरंत बाहर देखने के लिए ये की आखिर रेहे कहां गए सारे दोस्त हमारे कहीं कर तो

नहीं दी उन्होंने मुलाकातें रद्द क्यों अंदर होती नहीं थी कोई नेटवर्क जिसके वजह से था नहीं लगा

उनको मेरा भी कॉल 

ऐसे ही बीच चौराहे पर हुयी हम दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हो कर सामने

एक दूसरे के नहीं जानते थे क्या करनी है बात चुराने लगे हम एक दूसरे से नज़र ।


तब हो कर हम एक दूसरे के सामने बड़ी मुश्किल से जुटा कर हिम्मत कोशिश की करने की

एक दूसरे से बात जब की उस वक्त हुआ ये की बोल पड़े हम दोनों एक साथ एक ही समय पर 

लगा था वो इतना अजीब की फिर हम दोनों पड़ गए खामोश एक दूसरे के सामने और

चुराने लगे फिर से एक दूसरे से नज़र पड़ गए थे हम इस सोच में की क्या पूछेंगे हम उनसे

और क्या होगा उनके पास हमारे सवाल का जवाब और अगर ना हुआ हो तो कहीं ना हो जाए

वो शर्मिंदा और करने लगे वो अजीब महसूस

फिर भूल कर पहली बार की शर्मिंदगी की हम दोनों ने फिर से एक दूसरे से बात करने की कोशिश

और जब फिर से हुए हालात पहले जैसे तब हमने कहा पहले आप कहिए फिर हम बोलेंगे


ऐसे हम दोनों कुछ ही देर तक करते रहे फिर हो कर मुझसे परेशान बोले वो

पहले की कर क्या रहे थे हम वहां पर अकेले जब कहा हमने कर रहे थे

हम दोस्तों का इंतज़ार आई पुरी बात समझ में हम दोनों को की क्या थी

उनकी योजना ऐसे शुरू हुई हमारी बातें बाद के पहली मुलाकात के इसीलिए

कहती हूं मैं फिर से बड़े याद आते हैं वो दिन वो गुज़रा हुआ वक्त आपके साथ    ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance