वो बाइक पर आती है
वो बाइक पर आती है
आजकल हमारी बाई बाइक पर आती है,
वो खाना बना कर चली जाती,
मैं बरतन पोंछा करती हूँ।
चौका अगर बिखरा मिले तो
खाना नहीं बनाती है।
उपर से मुझे ताना देकर,
ख़ूब सफाई करवाती है।
जब तक रसोई सूख ना जाये,
वो सोफ़े पर बैठी रहती है।
मुझसे चाय बनवाने में वो,
तनिक ना झिझकिताती है।
समझ नहीं पाती हूँ मैं,
कौन किसका है नौकर?
पाकर उसको धन्य हुए हैं,
बन गये हैं हम नौकर।।
एक़ महामारी ऐसी फैली,
शनिदेव के कोप से।
राजा रंक को रख दिया,
एक तराज़ू में तोल के।।