STORYMIRROR

Pinki Khandelwal

Children

4  

Pinki Khandelwal

Children

विघार्थियों का पहला दिन...।

विघार्थियों का पहला दिन...।

1 min
297


 जिंदगी का कहलाता सबसे यादगार पल,

 वो हर विद्यार्थियों का पहला दिन..,

 

 जब हो जाते बड़े तब याद करते उन दिनों को,

 कैसे स्कूल न जाने के बहाने बनाते थे,

 होमवर्क नहीं करते तब टीचर को कैसे बुद्धु बनाते,

 स्कूल के पहले दिन जाने का जोश कुछ अलग होता,

 न जाने कैसा भूत सवार रहता,


टीचर से अपनी तारीफ सुनना,

दोस्त की टीचर से शिकायत करना,

वो टीचर का हमें क्लास से बाहर निकालना,

मुर्गा बनाकर बैंच पर खड़ा करना,

टिफिन बॉक्स में क्या आया यह देखने की तड़प,

दोस्तों का चुपचाप खाना खा जाना,

सचमुच वो स्कूल यूनिफोर्म टाई बैल्ट में कैसे लगते थे,

देख पुरानी पिक्चर कितने हम हंसते थे,

और अब बस वो यादगार पलों की यादें हैं,

जो हमें याद दिलाती वो हमारे विद्यालय का पहला दिन।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children