STORYMIRROR

अर्चना राज चौबे

Tragedy

4  

अर्चना राज चौबे

Tragedy

विदा

विदा

1 min
363

इस समय तुम जा रही थीं 

सदा को 

और हम ठहरे हुये थे

आंसुओं को रेत कर, 


वक्त की सुई पकड़

कसकर खड़े थे 

मन ही मन जिद पर अड़े थे

हम लड़े थे ,


फिर भी तुमने तय किया जाना यहाँ से 

ठीक है फिर, 


सोख्ता कागज सी हो हर रात मेरी

और गुलाबों सा सुसज्जित दिन तुम्हारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy