STORYMIRROR

navmi dharmadhikari

Abstract Tragedy Others

4  

navmi dharmadhikari

Abstract Tragedy Others

वक्त

वक्त

1 min
337

बहुत से लोगों को कहते सुना है हमने कि उन्हें वक्त नहीं।

पर हम उन लोगों को आखिर

वक्त क्या है ये बताए तो सही।।


वक्त बड़ा अजीब है जनाब , 

जो हर किसी को मिलता नहीं।

अगर किसी के नसीब में हो भी तो

इंसान उसकी कद्र करता नहीं।।


वक्त बड़ा जल्दबाज ‌होता है 

वो कभी ठहरता नहीं। 

चाहे कोई कितना ही रोक ले उसे

मगर ये जिद्दी वक्त रुकता नहीं।


चाहे अपने वक्त को भला - बुरा 

क्यूँ न कहे कोई कितना ही।

उस वक्त को उनसे कोई फर्क

पड़ता नहीं।।

 



Rate this content
Log in

More hindi poem from navmi dharmadhikari

Similar hindi poem from Abstract