Memory Lane - उनकी यादे !
Memory Lane - उनकी यादे !
प्यार किया था उन्होने बदी शिद्दत से
पर में निभा न सका,
उन्होने कहा था की मेहंदी आपके नाम की होगी
पर वो मेहंदी में रचा न सका,
मेरे लिए उन्होने सारे जहान से लड़ाइ कर ली
पर मे ही था वो जो उनका प्यार समझ ना सका।
जब मैंने कहा की मुझसे अब ये नहीं होगा वो बोहत रो ऐ थे,
मेरी बाहो में लिपट कर रो रो कर वो बेहोश हुए थे,
बेहोशी में भी मेरा नाम पुकारा जा रहा था
वो मै ही था जो ये समझ नहीं पा रहा था।
आज भी उसकी याद आती है मुझे
वो ज़खम जो कभी में कहता था की उभर कर आया है
वो कभी ठीक ही नहीं हुए,
उनकी मोहब्बत का जादू आज भी समझ नहीं आया मुझे।

