STORYMIRROR

Aniket Jadhav

Romance Tragedy

4  

Aniket Jadhav

Romance Tragedy

Memory Lane - उनकी यादे !

Memory Lane - उनकी यादे !

1 min
407

प्यार किया था उन्होने बदी शिद्दत से

पर में निभा न सका, 

उन्होने कहा था की मेहंदी आपके नाम की होगी


पर वो मेहंदी में रचा न सका, 

मेरे लिए उन्होने सारे जहान से लड़ाइ कर ली

पर मे ही था वो जो उनका प्यार समझ ना सका।


जब मैंने कहा की मुझसे अब ये नहीं होगा वो बोहत रो ऐ थे, 

मेरी बाहो में लिपट कर रो रो कर वो बेहोश हुए थे, 

बेहोशी में भी मेरा नाम पुकारा जा रहा था

वो मै ही था जो ये समझ नहीं पा रहा था। 


आज भी उसकी याद आती है मुझे

वो ज़खम जो कभी में कहता था की उभर कर आया है

वो कभी ठीक ही नहीं हुए,

उनकी मोहब्बत का जादू आज भी समझ नहीं आया मुझे। 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Aniket Jadhav

Similar hindi poem from Romance