वही भविष्य निर्माता कहलाए
वही भविष्य निर्माता कहलाए
जीवन में जो राह दिखाए
सही गलत का फर्क बताए
अज्ञानता का अंधकार मिटाए
वही भविष्य निर्माता कहलाए
अक्षर का जो ज्ञान कराए
शब्दों से पहचान करवाए
कोरी सलेट पर रंग भर जाए
वही भविष्य निर्माता कहलाए
सन्मार्ग पर चलना सिखाए
मिथ्या को जो शूल बताए
ज्ञान का जो प्रकाश भर जाए
वही भविष्य निर्माता कहलाए
विफलता पर जो हमें न डराए
निरन्तर चलने की प्रेरणा दे जाए
मन में फिर आत्मविश्वास जगाए
वही भविष्य निर्माता कहलाए
थामे हाथ जब कदम डगमगाए
दे साथ जब हम तनिक घबराए
अकसर समाधानकर्ता बन जाए
वही भविष्य निर्माता कहलाए
निराशा में सदा आस जगाए
"तुम कर सकते हो" ये कह जाए
सदा हौसले की उड़ान दे जाए
वही भविष्य निर्माता कहलाए
