STORYMIRROR

भावना भट्ट

Abstract Others

4  

भावना भट्ट

Abstract Others

वही भविष्य निर्माता कहलाए

वही भविष्य निर्माता कहलाए

1 min
186

जीवन में जो राह दिखाए

सही गलत का फर्क बताए

अज्ञानता का अंधकार मिटाए

वही भविष्य निर्माता कहलाए


अक्षर का जो ज्ञान कराए

शब्दों से पहचान करवाए

कोरी सलेट पर रंग भर जाए

वही भविष्य निर्माता कहलाए


सन्मार्ग पर चलना सिखाए

मिथ्या को जो शूल बताए

ज्ञान का जो प्रकाश भर जाए

वही भविष्य निर्माता कहलाए


विफलता पर जो हमें न डराए

निरन्तर चलने की प्रेरणा दे जाए

मन में फिर आत्मविश्वास जगाए

वही भविष्य निर्माता कहलाए


थामे हाथ जब कदम डगमगाए

दे साथ जब हम तनिक घबराए

अकसर समाधानकर्ता बन जाए

वही भविष्य निर्माता कहलाए


निराशा में सदा आस जगाए

"तुम कर सकते हो" ये कह जाए

सदा हौसले की उड़ान दे जाए

वही भविष्य निर्माता कहलाए


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract