STORYMIRROR

Suresh Sachan Patel

Romance Inspirational Children

4  

Suresh Sachan Patel

Romance Inspirational Children

।।उत्सव।।

।।उत्सव।।

1 min
280

जब कोई उत्तसव आता है।

खुशियों से घर भर जाता है।

होता बच्चों का उत्साह अलग है।

हर उत्सव की बात अलग है।


तरह तरह के त्योहार है होते।

सबके अपने अपने राग हैं होते।

कुछ लाते बच्चों में खुशियाॅ॑।

होली लेकर आती गुझियाॅ॑।


कोई लेकर के रोशनी आता।

अन्धकार धरा का दूर भागता ।

कभी आता भाई बहनों का त्योहार।

राखी रूप में लाता बहन का प्यारा।


दशहरा का जब आता त्योहार।

लाता बड़ों का आदर सत्कार।

तरह तरह के त्योहार निराले।

खुशियों के खूब बहते नाले।


हर त्योहार का महत्व अनोखा।

कभी इन्हे मत करना अं देखा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance