उसकी यादें
उसकी यादें
उसकी यादें एक पल भी
मेरे मन को चैन ना देती है
हर वक्त जिक्र उसका होता है
रातों भी ना सोने देती है
जाने कैसा रिश्ता था
जाने कैसा वो नाता था
वो मेरा ना हुआ कभी
फिर भी मैं अपना बुलाता था,
मैं हंसता तो संग हंसे
मै रोता तो वो भी रोती है,
तुझे अच्छी है तेरी यादें
जो हरपल संग संग रहती है!