तू जो चाहे मेरी हो जाये
तू जो चाहे मेरी हो जाये
तेरी जिंदगानी मेरी हो जाये
तू जो चाहे मेरी हो जाये
खिलती सुबह तुम, मुस्कुराती शाम तुम
कभी जो न भूले, ऐसी याद तुम
मेरा दिल तू, तू ही मेरी सनम हो जाये
तू जो चाहे....................
हमको पता है मेरा हकदार तू
जिंदगी के खुशियों की है बौछार तू
रिमझिम बारिश बन मुझको भिगो जाये
तू जो चाहे...................
सजता-सँवरता है किसके लिए तू
छत पे आता है किसके लिए तू
ये चाँद मेरे बस तू मेरी हो जाये
तू जो चाहे......................
आईने में अक्सर तुझे ही देखता हूँ
तस्वीरों से तेरी मैं बातें करता रहता हूँ
ख्वाबों से निकल, तू मेरी हकीकत हो जाये
तू जो चाहे...............

