तू दूर हो तो
तू दूर हो तो

1 min

12
तुझे याद करुंँ तो मिलने की तमन्ना हो जाती हैं,
मेरी हर रातें तेरे ही खयालों में बीत जाती हैं।
तेरी तस्वीर देखकर मेरा दिल तड़पता रहता हैं,
तुझे पाने के लिये मेरा मन प्यासा बन जाता हैं।
तेरे वापस आने का मुझे हर पल इंतजार रहता हैं,
तेरा चेहरा देखने के लिये मन व्याकुल बन जाता हैं,
तेरे बगैर ये बसंत भी मुझे पतझड़ सा लगता हैं,
तू नहीं हैं तो ये घर भी मुझे सूनसान लगता हैं।
तू जब पास हो तो दिल का मैखाना खुल जाता हैं,
मगर तू दूर हो तो "मुरली", बेकरार बन जाता है।