तुम याद आ गए !
तुम याद आ गए !


मैं कोई धुन गुनगुना रहा था
की तुम याद आ गए!
मैं ये शहर छोड़ के जा रहा था
की तुम याद आ गए!
मैं तुम्हें भुला रहा था
की तुम याद आ गए!
कल मेरा एक दोस्त,
तकिया सीने से लगा रहा था
की तुम याद आ गए !
रंजन तुम्हारा शहर जिधर है,
उसी तरफ
एक रेल जा रहा था
की तुम याद आ गए !
कल मैं ईद का चाँद देख रहा था
की तुम याद आ गए !
कल सुबह भौरा फूल पे
मंडरा रहा था
की तुम याद आ गए !
बादल ज़ब रिमझिम-रिमझिम
पानी की फुहार गिरा रहा था
की तुम याद आ गए !