STORYMIRROR

अजय एहसास

Romance

4  

अजय एहसास

Romance

बहुत है

बहुत है

2 mins
491


ये दिल हर बात को छुपाता बहुत है 

दिखता नहीं पर दिल से उसे अपनाता बहुत है ।

नजर कर दे ना कभी कोई गुस्ताखी उनसे 

बेचारा दिल इसे समझाता बहुत है ।।


वो देखती नहीं कभी कहीं मुड़ करके तुझे 

फिर भी मोहब्बत के सपने सजाता बहुत है ।

कभी तो बोल दे कि उनसे मोहब्बत तुझको 

किया है प्यार मगर शरमाता बहुत है ।।


बिछाए पलकें हैं दीदार उनका करने को

कमबख्त इंतजार भी तड़पाता बहुत है ।

मुझे खुद में अकेला ही छोड़ देता है 

ये दिल उनके पास ही जाता बहुत है ।।


निगाहें देखना चाहें ना खूबसूरत को 

बस उनकी सादगी भाता बहुत है ।

यार कहते हैं कि जाओ करो इजहार तो अब 

जब भी नजदीक जाए दिल तो घबराता बहुत है ।।


भले वो दूर रहें पर वो मेरे सामने रहें 

करके दीदार उनका दिल सुकूं पाता बहुत है ।

ना तरन्नुम का इल्म और ना ही साज कोई 

ज़ेहन में रख के उनको आजकल गाता बहुत है।।


 बता रही है आंख रात में ना सोए हो 

हो गया इश्क है ये तो जगाता बहुत है ।

हमारी आंख तो खुलती नहीं सुबह जल्दी 

खोकर ख्वाबों में उसके दिल ये सुलाता बहुत है।। 


तुझसे हूं दूर मगर फिक्र तेरी है मुझको 

करीब आके तेरे वो मुझे जलाता बहुत है ।

देख कर तुझको मेरे होंठ भी खिल जाते हैं 

दोस्त कहते हैं तू मुस्कुराता बहुत है ।।


ख्याल दिल में ही होती अगर तो जी लेते 

मगर दिमाग में भी आता बहुत है। 

मोहब्बत है मगर तू इसे "एहसास" तो कर 

एक तरफा मोहब्बत तो सितम ढाता बहुत है।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance