STORYMIRROR

अजय एहसास

Inspirational Others

4  

अजय एहसास

Inspirational Others

आया प्यारा रमज़ान

आया प्यारा रमज़ान

1 min
342


सुन लो तुम सुबह अजान, आया प्यारा रमजान 

मेरा प्यारा रमजान, सबका प्यारा रमजान।।


खुशियों की चमक है बिखरी, 

करते इफ्तार - ओ - सहरी 

मिले सबको ढेरों खुशियां 

ना रहे तमन्ना अधूरी 

रहमत भी खुद की बरसे 

बरकत को ना कोई तरसे 

है चांद भी कितना खुश, रोशन है हुआ आसमान 

सुन लो तुम सुबह अजान आया प्यारा रमजान ।।


हर तरफ नूर है छाया 

सजदे में सर को झुकाया 

जब भी है प्यास सताया 

है सब्र का पाठ पढ़ाया 

होती है शबाब की बारिश 

पूरी होती है ख्वाहिश

 नफरतें मिटा देता जो, भाईचारे का पैगाम 

सुन लो तुम सुबह अजान आया प्यारा रमजान।।


जन्नत हो तुझे नसीब 

जिसे चाहे, रहे करीब 

रख रोजा कर ले भरोसा 

बदलेगा तेरा नसीब 

करले तू गुनाहों से तौबा 

सोचो क्यों ये तन सौंपा 

छोटे बड़े रखो सब रोजे, ये अल्लाह का फरमान 

सुन लो तुम सुबह अजान आया प्यारा रमजान । 


बस पढ़ते रहो नमाज 

सुन खुदा के तू अल्फाज 

ना करना खुद पर नाज 

ना रहेगा कल जो आज 

ना होना तुम गुमराह 

चलना नेकी की राह 

ना छोटा बड़ा देखना तुम, देना सबको सम्मान 

सुन लो तुम सुबह अजान आया प्यारा रमजान। 


दे खुदा के घर में दस्तक 

अल्लाह की बरसे रहमत 

परिवार भी रहे सलामत 

ना आए कभी मुसीबत 

इस माह में कुछ ऐसा कर दे 

'एहसास' की भी झोली भर दे 

ना भूलना तू ये बात कभी, तू कुछ दिन का मेहमान 

सुन लो तुम सुबह अजान, आया प्यारा रमजान 

मेरा प्यारा रमजान, सबका प्यारा रमजान।। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational