STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Romance

4  

AVINASH KUMAR

Romance

आज फिर मैं, सो नहीं पाया हूँ

आज फिर मैं, सो नहीं पाया हूँ

2 mins
331


तुम्हारी वो इक तस्वीर मिली है 

पुरानी अलमारी के दराज में रखी

छुपाया था जिसे कभी मैंने किताब में 

इस डर से, कि कोई देख ना ले 

या खुद देख कर याद में, ना रोने लगूँ


रुख़सती के वक़्त, वादा किया था मैंने

नहीं बिखरूंगा अब कभी, तेरे ख़याल से

मगर ज्योंही कागज़ पर, साया नज़र आया

वादा यूँ टूट गया, जैसे कोई बिखरा कांच


बहुत कोशिश की है मैंने

सख़्त दिल बनने कि यहाँ 

मगर ना जाने क्यूँ, फितरत बदलती नहीं

बस तुझे ही, बेइंतहा चाहता रहा है 


कई दफ़ा, तेरे नाम को भी 

अपने नाम से, जोड़ता रहा हूँ मैं

अपने तखल्लुस में भी, तेरा शुमार कर लिया 

मगर हयात में तू फिर साथ, क्यूँ नहीं है ?


शब में, गहरा सन्नाटा रहने लगा 

मेरी तरह ये भी, तन्हाई में जल रही 

शायद इसे, नूर याद आ गया 

जिसके लिए मैं कभी, यूँ दीवाना था 

जैसे बरसते मौसम का, आवारा बादल


जब भी तुम मेरे, आसपास होती थी 

बारिश शुरू होने लग जाती

इशारा था वो कायनात का

मैं जिसे बखूबी समझ जाता था 

मगर तुम बहुत, डरती थी 

भीगने से, इश्क़ में डूबने से


अश्क़ यूँ रुख़ को नम कर रहे है 

जैसे बारिश में छत से, रिसता है पानी

बहुत रोया हूँ मैं, उन तन्हा रातों में 

जब तुम कही, दूर चली गयी थी 

और मुझे जरूरत थी, हमसफ़र की


हर नक्श में, मैंने तेरा चेहरा तलाशा

आज तक भी, क्यूँ मुझे यकीं ना हो पाया 

कि तुम तो जा चुके हो, कब के दूर 

मगर यह दिल फिर भी कहता है 

वो ग़ुज़ारिश मेरी, कभी तो पूरी होगी 


आज फिर मैं, सो नहीं पाया हूँ 

शायद, तेरी तस्वीर रूह में बसी है !

  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance