STORYMIRROR

तुम आओ ना

तुम आओ ना

1 min
914


तुम आओ ना...

तेरे पास फुरसत नहीं हमारे लिए, ये मानते हैं हम;

तुम आओगे जो घड़ी भर साथ बैठोगे,

तो हमको भी यकीन हो जाएगा तेरे प्यार पर|

यूँ दूर रहने से प्यार के बंधन टूटते तो नहीं,

पर जुड़ते भी नहीं|


तेरे आने से ही फासले खत्म होंगे हमारे दरमियाँ के,

हम जब मिलने आये थे तुमसे तो तुम्हे बुरा लगा था,

इसलिए हम तो अब नहीं आएंगे तेरे दर पर कभी,

है तुमको जो इश्क़ हमसे तो तुमको ही आना होगा|


प्यार भी हमसे है इकरार भी तुमको तो फिर डर कैसा,

जो तुम नहीं आओगे तो प्यार हमारा रहेगा अधूरा,

जिंदगी भर हम यूँ ही इंतज़ार करते रह जाएंगे,

तुम आओ मिल कर हम अपनी नई कहानी लिखेंगे,

कुछ नया नया सा प्यार का इतिहास लिखेंगे|


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama