STORYMIRROR

Rajeev Rawat

Romance

4  

Rajeev Rawat

Romance

तेरा मेरा साथ--दो शब्द

तेरा मेरा साथ--दो शब्द

1 min
383

यूं तो जिंदगी की बहती हुई धार पर प्यार की 

खेते हुए नौका में तेरा मेरा साथ होगा  - 

आंखो में तैरते जिंदगी के मनोहर सपनों का

जिंदगी में यथार्थ होगा-


हर मुश्किलों के मुकाबले में खड़े "मैं" नहीं हम होंगे-

साथ साथ सहते खुशियां और गम होगें-

जिंदगी में राह दिखाता 

एक कृष्णा तो दूसरा पार्थ होगा न-

सच कहना उस हर पल भी तेरा मेरा साथ होगा न-


जब श्वासों की डोरी

जीवन की धारा से मुक्ती की तलाश में-

जिंदगी के दीपक की लौ बुझने के पास में-

गिन रही होगी आखिरी घड़ी-


हमारी जिन्दगी के प्यार के मोतियों के टूटती लड़ी-

तब उस वक्त मेरे पेशानी पर तुम्हारे होठों की गर्माहट 

और मेरे कंपकंपाते हाथों को थामे हाथ होगा न ! 

सच कहना उस हर पल भी तेरा मेरा साथ होगा न।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance