स्वार्थसिद्धि...
स्वार्थसिद्धि...
अपने मतलब के लिए
आपके आगे-पीछे दौड़ने वाले लोग
अक्सर मुखौटों के पीछे
अपना असली चेहरा छुपाकर
एक नकली चेहरा बनाकर
आपको बेवकूफ बनाया करते हैं...! सावधान!!!
वो लोग आदतन बहुत ही
स्वार्थी एवं मतलबी होते हैं...
क्या आप उन्हें पहचानते हैं?
अगर नहीं, तो उन्हें पहचान लीजिए
और हमेशा के लिए उनसे 'तौबा' कीजिए।
आपको कभी पता ही नहीं चलेगा
कब वो आपको अंदर-ही-अंदर
दीमक की तरह चट जाएंगे...! सावधान!!!
ये दुनिया एक साप्ताहिक मेला-सरीखा है,
जहाँ कई लोग अपने-अपने मक़सद से
आवाजाही किया करते हैं...
और अपना काम खत्म होते ही
मुँह फेरकर अपने-अपने रास्ते
निकल पड़ते हैं...।
क्या आपको कुछ अजीबोगरीब नहीं लगता
कि आखिर क्यों यहाँ लोग
'सिर्फ' अपने स्वार्थसिद्धि हेतु
अपनी ही धुन में चला करते हैं...?
जी हाँ, आपके लिए ये बहुत ज़रूरी है
कि आप अपने आसपास घुमने-फिरनेवाले
ऐसे स्वार्थी 'तत्वों' को धकेल कर
आगे निकल जाने का प्रयास करें,
वरना वो आपको 'जड़ों' की तरह
जकड़ कर रख दिया करेंगे...
और आप कतई 'वैसे' मुखौटेधारी लोगों से
नाता न जोड़ें...! सावधान!!!
