सपनों को साकार कर l
सपनों को साकार कर l
खुली आँखों से देखे जो तुमने
रातों की नींद उड़ाई
गवाया दिन का चैन
कुछ ने साथ छोड़ा
कुछ खड़े राह गिराने मनोबल
उम्मीदों की बाँह थामे
निकल पड़े थे मंजिल की तलाश में
राह एक बन्द तो क्या
राह नई और तलाश कर लो
सपनों को साकार कर लो !
जिद्द वो बचपन वाली
मन में उम्मीद की मशाल लेकर
बाधाओं को पार कर लो
सपनों को साकार कर लो।
