STORYMIRROR

प्रीति प्रभा

Abstract Inspirational

3  

प्रीति प्रभा

Abstract Inspirational

सफ़र

सफ़र

1 min
251

अपने पैरों पर चलकर देखते है

हवा का रुख़ बदलकर देखते है


ज़िन्दगी उसके नियमों पर टिकी थी

हम अब कायदे बदलकर देखते है


मेरी उम्मीदें चार दीवारों में क़ैद कल तक थी

खुली हवा में अब बहकर देखते है


सफ़र को छोड़ना आसान नहीं था

ज़रा गिरकर संभलकर देखते है


दायरे मजबूरी के बड़े उलझे हुए थे

पराए उन अंधेरों से निकलकर देखते है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract