STORYMIRROR

प्रीति प्रभा

Abstract

4  

प्रीति प्रभा

Abstract

शहर

शहर

1 min
338

कैसा शहर है ये

किसी के सपनों को पल भर में तोड़ा

निशान ख़ूब बरबादियों का छोड़ा

रिश्ता है हैवानियत से जोड़ा

भटका किधर है ये अंधा कानून है


ख़ूब सजाया बहरूपियों ने मुखौटा

दिल और दिमाग़ में दीमक है खोटा

धन लेकर परायों के हाथों से है लौटा

ख़ूब कहर है लुच्चे लफंगों ने यहाँ मचाया


आता नहीं है करना नारी का सम्मान

जाता नहीं है दिल से किसी के अहंकार

जुबां पे ज़हर और हाथों में है खंजर

मायूसियों की उठती है जब लहर


कैसा शहर है ये

ख़ुदग़र्ज़ लोगों का ढोंगी ये नगर है

दहशत का माहौल शाम-ओ-सहर है

अपनों से रखता कोई नाता रिश्ता नहीं है

एक आँख कोई किसी को भाता नहीं है

बनना सबको सबका हितेशी मगर है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract