सही और गलत
सही और गलत


क्या है सही, क्या है गलत जीवन में
कौन यह तय करता है??
कि क्या सही है?
और क्या गलत है?
किसने हमारे लिए ये तय किया है
कि क्या सही है हमारे लिए
और क्या गलत है
सही की ओर बढ़ना ही जीवन है
या गलती कर बैठना
जीवन से बड़ा है
बहुत मुश्किल है ये तय कर पाना
इस जीवन में क्या सही है और क्या गलत है
लिखते समय मैंने भी सोचा ये गलत है
या मैं गलत हूँ कि अपने भावनाओं को
शब्दों का रूप दिया
जाने दीजिए
ये सही और गलत तय नहीं हो पाएगा
इन सबसे भी खूबसूरत है ये जीवन
और जीवन को सही, गलत में उलझा कर बेकार मत कीजिए ।