स्त्री
स्त्री

1 min

370
स्त्री पे गर हो हमला नज़रे साफ चुरा लो
बूढ़ों का जब हो अपमान दिल पे ज़ोर ना डालो
जिसकी लाठी उसकी भैंस इस को मंत्र बना लो
जी हुजूरी में है ताक़त गधे को बाप बना लो
आज का काम नहीं ज़रूरी कल पर इसे टालो
धर्म का जब है झगड़ा ख़ुद को बीच में ना डालो
मुझ को वक़्त नहीं है तुम ही अपना देश संभालो
भेड़ की चाल चलने की तुम पक्की कसम खा लो.