STORYMIRROR

प्रीति प्रभा

Others

4  

प्रीति प्रभा

Others

स्त्री

स्त्री

1 min
363

स्त्री पे गर हो हमला नज़रे साफ चुरा लो

बूढ़ों का जब हो अपमान दिल पे ज़ोर ना डालो


जिसकी लाठी उसकी भैंस इस को मंत्र बना लो

जी हुजूरी में है ताक़त गधे को बाप बना लो 


आज का काम नहीं ज़रूरी कल पर इसे टालो

धर्म का जब है झगड़ा ख़ुद को बीच में ना डालो


मुझ को वक़्त नहीं है तुम ही अपना देश संभालो

भेड़ की चाल चलने की तुम पक्की कसम खा लो.


Rate this content
Log in