STORYMIRROR

Ranjani Ramesh

Abstract

4  

Ranjani Ramesh

Abstract

सीधीबात

सीधीबात

1 min
299

काश मैं 

अपने दिल की बात सही वक़्त सबको बोल पाती

काश मैं

अपने अन्दर के डर से उभर कर निकल पाती

काश मैं

खुद को मिले अवसर का सही इस्तेमाल कर पाती

काश मैं

समझ पाती कि डर के आगे जीत ही जीत होती

काश मैं

अपनों का महत्व सही समय पर समझ पाती

काश मैं

अपनों से फालतू का मतभेद ना बढने देती

काश मैं

अपने आत्मसम्मान को सबसे पहले भाव देती

काश मैं

समझ पाती कि वो बस #सीधीबात ही थी..

जो हमें हर मुश्किल से निकलवा सकती थी 


काश ही काश.. इसीमे निकल गए दिन और रात

क्या फ़ायदा सोच कर बेकार में गुज़रे हुए बात


ज़िन्दगी हमे देती है हर सुबह एक नया मौका 

जिसका भरपूर लाभ नहीं लेंगे तो डूबेगी हमारी नौका


हम आसानी से बदल पाएंगे हमें सौंपे गए हालात

बस करनी है तो सिर्फ और सिर्फ #सीधीबात।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract