STORYMIRROR

Madhu Gupta "अपराजिता"

Abstract Inspirational

4  

Madhu Gupta "अपराजिता"

Abstract Inspirational

"सफलता "

"सफलता "

1 min
326

जीवन एक संग्राम बड़ा है 

और कठिनाई जीवन का हिस्सा है 

उन सब से लड़ कर 

आगे सफलता अर्जित करनी है 

जो तूफानों के आगे 

अपना शीश नहीं झुकाता है

आगे जाकर जीवन में 

वहीं सफलता को गले से लगता है 

टकरा टकरा कर तूफानों से 

लहरें कब रुकती हैं

चाहे बादल कितने काले और घनेरे छा जाएं 

फ़िर भी सब जंजीरें तोड़ के सूरज

शान से बाहर निकलता है

ठान लो यदि सफलता तुमको 

जीवन में अर्जित करनी है

फिर जीवन की कोई मुश्किल 

तुम को रोक नहीं सकती हैं

तप कर सोना भी तो देखो 

और निखर कर आता है

जितनी कठिन परीक्षा होगी 

जीवन उतना दमकता है 

और सफलता कदमों में आकर झुकती है

छूना है यदि आसमान तो 

कदमों को जमीं पर टिका कर रखना हैं

सफल यदि हो जाओ तो 

पकड़ के हाथ तुम लोगों का 

उन्हें सफल बनाना है 

मंत्र यहीं जीवन का तुमको सदा याद अब रखना है ll



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract