"सफलता "
"सफलता "
जीवन एक संग्राम बड़ा है
और कठिनाई जीवन का हिस्सा है
उन सब से लड़ कर
आगे सफलता अर्जित करनी है
जो तूफानों के आगे
अपना शीश नहीं झुकाता है
आगे जाकर जीवन में
वहीं सफलता को गले से लगता है
टकरा टकरा कर तूफानों से
लहरें कब रुकती हैं
चाहे बादल कितने काले और घनेरे छा जाएं
फ़िर भी सब जंजीरें तोड़ के सूरज
शान से बाहर निकलता है
ठान लो यदि सफलता तुमको
जीवन में अर्जित करनी है
फिर जीवन की कोई मुश्किल
तुम को रोक नहीं सकती हैं
तप कर सोना भी तो देखो
और निखर कर आता है
जितनी कठिन परीक्षा होगी
जीवन उतना दमकता है
और सफलता कदमों में आकर झुकती है
छूना है यदि आसमान तो
कदमों को जमीं पर टिका कर रखना हैं
सफल यदि हो जाओ तो
पकड़ के हाथ तुम लोगों का
उन्हें सफल बनाना है
मंत्र यहीं जीवन का तुमको सदा याद अब रखना है ll
