समय
समय
जो बीत गयी बातें सारी उसे अतीत में रहने दो तो अच्छा होगा
समय का मुसाफिर कभी वास्ता झूठा तो कभी सच्चा होगा।
लोगों की बातों का क्या वो अक्सर बातें बनाते रहते हैं
कुछ वादे तोड़ जाते हैं तो कुछ एक ही वादे को निभाते रहते हैं।
अतीत में मुड़कर देखोगे तो सहमा हुआ सा कुछ दर्द मिलेगा
आनेवाले कल में देखोगे तो सिखने के लिए नया संघर्ष मिलेगा।
अतीत हो या वर्तमान या भविष्य कभी पास तो कभी दूर है
इसलिए तो कहते कि सभी का अच्छा समय आता जरुर हैं।
बीते कल ने जो सिखाया उससे तुम्हारा आज बन जाएगा
आज अगर अच्छा है तो कल का समय भी अच्छा ही आएगा।
इस समय में जाने कितनों के हर राज को दबाएं रखा है
हमारे आस पास ही आनेवाले नए इतिहास को बनाए रखा है।
समय एक गेम है जहाँ हर कोई अपना अपना दांव खेलता है
कोई जीत की खुशी मनाता है और कोई हार को झेलता है।