STORYMIRROR

Prahladbhai Prajapati

Tragedy

4  

Prahladbhai Prajapati

Tragedy

सम्बन्धोमे चोट लगाई है

सम्बन्धोमे चोट लगाई है

1 min
92


जब से बेडरूम की अदाए ड्रॉइंग रुम में आई है

तब से समाज में कौटुम्बिक रिश्तों में कमी आई है


समाज कुटुंब देश में घरेलु सम्बन्धों में चोट लगाई है

माँ बाप बहन भाई पति पत्नी के सबंध में गिरावट है


वेस्टर्न -मॉडर्न -विदेशी कल्चर के नाम से रिश्ते दूर हुए

संस्कार के नाम से लोग अपना घर-कल्चर लुटाए बैठे हैं


वो ही आदि मानव की स्थिति की और कदम जा रहे हैं

निर्वस्त्र जीवनकी अदाए मॉडर्न नामसे शोर मचा रहे हैं


विदेशी वामपंथी कोम्युनिष्ठ लेफ्ट लिबरल जेहादी बढे हैं

दीमक दारु गोला बम बंदूक की नोक पर हिन्दू निशाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy